बीकानेर में एक बार फिर मौसम पलटा हैं। शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद दिन में गर्मी का प्रभाव थोड़ा कम हुआ। लेकिन देर शाम तेज हवाओं के साथ आंधी शुरू हो गई। आंधी इतनी घनी ओर तेज थी कि लगा कि पूरे आसमान को आगोश में ले लिया। इससे एक बार यातायात थम सा गया। इस दौरान हवा की गति 50-60 किमी की रही। इसी दौरान कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं छींटे गिरे। आसमान में धूल का गुबार छा गया गया। निरंतर तेज हवा के साथ बादलों की गर्जन भी रही।
