बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से सिविल लाइंस जयपुर से भाजपा विधायक व वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा का नागरिक अभिनदन किया गया। अपने अभिनंदन पर बोलते हुए शर्मा ने कहा कि अपनों के बीच इस प्रकार का सम्मान पाकर अभिभूत हुआ। शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता कर्म के प्रति लग्न समर्पण प्रत्येक पत्रकार में होना जरूरी है। तभी वहीं निर्भीक पत्रकारिकता कर सकेंगे।पत्रकारिता की राह कठिन हैं,जो इस मार्ग पर सच्ची लेखनी से काम करेगा। तो बदलाव निश्चित रूप से देखने को मिलेगा। इस मौके पर अध्यक्ष भवानी जोशी ने प्रेस क्लब की गतिविधियों आर प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष श्याम मारू ने वंचित पत्रकारों को भूखंड दिलवाने,पेंशन की राशि बढ़ाने,अधिस्वीकृत के लिए सरलीकरण करने की बात रखी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गोपाल बत्रा,संतोष जैन,विजय कोचर,मोहन सुराना ने भी विचार रखे। अभिनंदन पत्र का वाचन प्रमोद आचार्य ने किया। संचालन हरीश बी शर्मा ने किया।
