लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान की ओर से आज दिनांक 23 3 2025को सुबह 10: 30 बजे जसुसर गेट के अंदर भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव सिंह की पुण्यतिथि पर नशा मुक्ति एक अभियान कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें युवाओं को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया तथा कलाकारों ने चित्र बनाए। संस्थान अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर और आसपास के क्षेत्र में युवा लोग नशा करने लगे हैं इस हेतु एक अभियान के तहत आज पुण्यतिथि के अवसर पर चित्रकारों ने अपने चित्रों द्वारा कैनवास पर भावना उकेरी क्षेत्र सरकार मुकेश जोशी ने छोटे बच्चों को भगत सिंह के बारे में और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में चर्चा की वही डा मोनसरदार डूडी ने संकल्प पत्र द्वारा युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया और समझाया। प्रोफेसर एस कुमार हटीला ने कैनवास पर भगत सिंह का चित्र बनाकर नशा मुक्ति हेतु स्लोगन लिखे।
