बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना इलाके में पालोदा कस्बे में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला केदेने वाली घटना सामने आई। लूट के इरादे से घर में घुसे लुटेरों ने 12 साल की बच्ची जाह्नवी का गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लुटेरों ने घर को खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिलने पर बच्ची के नाक और कान से गहने निकालकर फरार हो गए। बच्ची का शव रसोई में खून से लथपथ हालत में मिला, जिसे देखकर उसकी मां बेसुध हो गई।
घटना पालोदा निवासी लालजी पाटीदार के घर में हुई। उनकी बेटी जाह्नवी चौथी कक्षा की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, सुबह 5 बजे माता-पिता, एक बड़ी बहन और परिवार के अन्य सदस्य खेत पर गए थे। घर पर जाह्नवी और उसका 5 साल का छोटा भाई मौजूद थे। सुबह 7 बजे मां खेत से घर लौटी, रसोई में पोहे बनाए और छोटे बेटे को लेकर वापस खेत चली गई। इस दौरान जाह्नवी घर पर अकेली रह गई थी। सुबह 10:30 बजे जब परिवार खेत से लौटा तो जाह्नवी को आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला। रसोई में जाकर देखा तो वह फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थी। उसके नाक और कान के गहने गायब थे। ऊपर के कमरे में बक्सा खुला पड़ा था, लेकिन घर से कोई अन्य सामान चोरी नहीं हुआ।
जाह्नवी का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे विलाप करने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलते ही लोहारिया पुलिस मौके पर पहुंची। बांसवाड़ा से फोरेंसिक टीम और पुलिस उप अधीक्षक सुदर्शन पालीवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना शुरू किया। DSP ने परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। परिवार के मुताबिक, हत्या सुबह 9 से 10 बजे के बीच हुई, जब वे खेत पर थे।अकेली थी मासूम, लुटेरों ने दिया वारदात को अंजामलोगों ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह जाह्नवी घर पर अकेली थी। इसी दौरान लुटेरे घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और लुटेरों की तलाश जारी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *