नीमकाथाना
दो जुड़वा बच्चियों की हत्या करने वाले पिता का निकाला जुलूस
पुलिस ने नीमकाथाना में हत्यारे का निकाला जुलूस
आरोपी ने अपने आप को बताया कंस पिता
अशोक ने अपनी दो मासूम जुड़वा बेटियों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया और आज जिला अस्पताल से खेतड़ी मोड़ तक उसका जुलूस निकाला। आरोपी अशोक ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया और कहा कि मैं दुनिया का सबसे बड़ा कंस हु और मैन बहुत गलत काम किया, मेरे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उसने आगे कहा कि मैं बहुत बेकार आदमी हूँ और दुनिया में किसी को मुंह नहीं दिखा सकता। आगे आरोपी अशोक ने कहा कि मेरा समय खराब चल रहा है इस वजह से मैंने नेस घटना को अंजाम दिया।
बता दे 27 मार्च को आरोपी पिता अशोक ने अपनी 5 महीने की दो मासूम जुड़वा बेटियों की फर्श पर पटककर कर हत्या कर दी थी हत्या की वजह केवल यह थी कि वह बेटे की लालसा रखता था लेकिन 5 महीने पहले उसके दो बेटियां हो गई जिससे वह नाराज था और गुरुवार को अस्पताल में दोनों बच्चियों को टीका लगवाकर घर आए दोपहर करीब 3 बजे का वक्त था। रोज की तरह अशोक की पत्नी अनिता सास बनारसी देवी के ताने सुन रही थी-बेटियां दी है, मेरे बेटे का वंश आगे कैसे बढ़ेगा?उस दिन अनीता ने सास को पलटकर जवाब दे दिया।अशोक ने अपनी मां बनारसी देवी के उकसाने पर अनीता को पीट दिया। और मासूम जुड़वा बेटियों को बेड से उठाकर फ़र्स पर पटक कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद दोनों बेटियों को परिजन अस्पताल लेकर आए जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया आरोपी अशोक ने दोनों बेटियों को कलेक्ट्रेट के पास जोहड़ में खड्डा खोद कर दफना दिया,मृतक बच्चियों के मामा सुनील यादव ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। घटना की सूचना पर रात को कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया और जहां पर दोनों बच्चियों को दफनाया गया था उस जगह को सीज कर आरोपी पिता को रात को गिरफ्तार किया सुबह पुलिस प्रशासन दोनों मासूम बच्चों को निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया गया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर ले में पेश किया गया जहां उसे 1 दिन के पीछे रिमांड पर भेजा गया आरोपी ने अपना जुर्म कबूला आज आरोपी को फिर संग्रहालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने उसे जैसी कर दी इस दौरान आरोपी का जुलूस निकाला गया थानाधिकारी सुनीता बायल सहित जाब्ता मौजूद रहा,
