आज दिनांक 12 5 2024 को नागौर जिले के खेराट गांव की रोई में आदतन शिकारी रामेश्वर बाव री सन ऑफ मेघाराम बाव री निवासी छाबड़ा नागौर का आदतन शिकारी है लंबे समय से वन्य जीवों का शिकार चिंकारा हिरण मोर आदि का करके सप्लाई का धंधा कर रहे हैं जिनको खेराट के वन्य जीव प्रेमियों ने आज सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिकारी खेराट की रोही में लोडेड बंदूक लेकर वन्य जीवों का पीछा कर रहे थे तब वन्य जीव प्रेमियों ने पैदल मोटरसाइकिल ट्रैक्टर आदि वाहनों से दो घंटा पीछा किया फिर आदतन शिकारी को दबोच लिया पुलिस एवं वन विभाग को बुलाकर मौके पर शिकारी को लोडेड बंदूक धारदार बड़ा चाकू मोटरसाइकिल शाहिद रामेश्वर बावरी को पकड़वाया यह शिकारी बहुत कम पकड़ में आता है हमेशा सामने गोलियां चला देता है इन शिकारियों ने बीकानेर एवं नागौर की सीमा पर काफी बार हिरना का शिकार किया एक बार मोटरसाइकिल सहित नोखा वन विभाग में पकड़वाया था उसमें भी आज तक कुछ बावरी फरार चल रहे हैं इस आदतन शिकारी को तुरंत प्रभाव से पकड़ कर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही कर वन्य जीव अधिनियम मुकदमा दर्ज कर आराम से अधिनियम पुलिस में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे एवं पूर्व में बीकानेर नागौर जैसलमेर जोधपुर चूरू इन सभी जगह में दर्ज मुकदमे निकाल कर साथ लगाया जावे जहां भी मुकदमे पेंडिंग पड़े हैं उन सभी मुकदमों को निकाल कर तुरंत प्रभाव से छबड़ा शिकारी को पकड़ कर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करवाने की कृपा करें इनके साथ मिले हुए समस्त सरगना को भी पकड़ा जावे जहां पर यह शिकारी लोग चिंकारा का मांस सप्लाई करते हैं उनको भी अभियुक्त बनाया जावे ताकि आइंदा चिंकारा आदि वन्य जीवों के शिकार पर रोक लगाई जा सके मोखराम बिश्नोई अध्यक्ष जीव रक्षा संस्था बीकानेर
