फलोदी दस हजार रूपये का ईनामी अपराधी रामस्वरूप उर्फ रामाराम गिरफ्तार उग्रास सोलर प्लांट डकैती प्रकरण में था वांछित डीएसटी फलोदी मय टीम व पुलिस थाना रामदेवरा जाब्ता द्वारा दिनांक 12.05.2024 को रामस्वरूप उर्फ रामाराम पुत्र शंकरलाल जाति विश्नोई निवासी अनूपनगर, राणेरी थाना बाप को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि जिला विशेष टीम फलोदी द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना फलोदी के सौलर प्लांट में डकैती के प्रकरण में फरार दस हजार रूपये का ईनामी अपराधी रामस्वरूप उर्फ रामाराम विश्नोई निवासी राणेरी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
