जमीनी विवाद को लेकर देवरानी ने किया जेठानी की हत्या,
कोटा (रामगंजमंडी) कोटा जिले के चेचट थाना क्षेत्र में एक महिला ने जमीनी विवाद में अपनी जेठानी की हत्या कर दी। आरोपी महिला ने कहासुनी के बाद गुस्से में पत्थर मारकर अपनी जेठानी का सिर फोड़ दिया। जिसके बाद जेठानी को उसके परिजन चेचट अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद झालावाड़ एसआरजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे चेचट थाना क्षेत्र के आलोद गांव की बताई जा रही।
चेचट थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया- हमें शिकायत मिली है कि चेचट क्षेत्र के अलोद गांव में देवरानी मोड़ी बाई ने जेठानी शांति बाई (55) पत्नी नंदकिशोर के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
शांतिबाई के बेटे दिनेश ने बताया- हमारा खेतीबाड़ी का काम है। इन दिनों खेतों में काम चल रहा है। मेरी मां भोर में ही खेत चली जाती है। आज करीब 9 बजे मेरे पास हमारे खेत में काम करने वाले कैलाश का फोन आया कि तेरी मां खेत पर पड़ी हुई है। मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि मेरी मां शांति बाई अचेत थी। उसके सिर से खून निकल रहा था।
इसके बाद मैं उसे लेकर चेचट अस्पताल पहुंचा। जहां से झालावाड़ रेफर कर दिया गया। झालावाड़ में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
दिनेश का आरोप है कि सुबह खेत पर मां और चाची का झगड़ा हुआ था। जमीन बंटवारे को लेकर चाची मोड़ी बाई ने गली-गलौज की। इसके बाद उसने मां के सिर पर पत्थर से वार कर दिया और फरार हो गई। इस हमले में उसकी मां का सिर फट गया और काफी खून बह गया था। उसी वजह से उसकी मौत हुई है।
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *