केंद्र सरकार के पेंशनर्स पेंशन नियमों में संशोधन रद्द करने के लिए गुरूवार को बीएसएनएल कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वाले सेवानिवृत कार्मिकों ने बताया कि पेंशन भोगी संघों की राष्ट्रीय समन्वय समिति एनसीसीपीए द्वारा सरकार के 23 मार्च को भारत की संचित निधि से पेंशन देयताओं पर व्यय के लिए सीसीएस नियमों और सिद्धांतों के सत्यापन के नाम पर वित्त विधेयक के साथ एक विधेयक पारित किया है।जिसकी पेंशनभोगी राष्ट्रीय समन्वय समिति ने कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वास्तव में सभी पेंशनभोगियों को उनके अधिकारों से वंचित करता है। प्रदर्शनकारी पेंशनर्स सरकार से मांग करते हैं की इस विधेयक को वापस ले। अन्यथा सभी पेंशनर्स संगठन अपने विरोध को और अधिक तेज करेंगे।

 
                     
                    