बीकानेर
रामायण थीम पर बने विशेष डाक टिकट बना आकर्षण का केन्द्र
भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने पर इंडोनेशिया ने रामायण की थीम पर जारी किया गया विशेष डाक टिकट आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। डाक टिकट में रामायण के एक दृश्य को दर्शाया गया है। इसमें सीता को बचाने के लिए जटायु को बहादुरी से लड़ते दिखाया गया है। इस डाक टिकट में हिंदू महाकाव्य रामायण का एक दृश्य दिखाया गया है,जिसमें जटायु ने सीता को बचाने के लिए वीरतापूर्वक युद्ध किया था। इंडोनेशिया से आएं संग्रहकर्ता की ओर से लगाई गई यह स्टाल लोगों को खूब भा रही है। उन्होंने बताया कि मई 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के दौरान सहमति के अनुसार,इंडोनेशिया सरकार के डाक विभाग ने इस आयोजन को चिह्नित करने के लिए रामायण की थीम पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया
बाइट,,,इंडोनेशिया संग्रहकर्ता
                    