सीकर
सीकर में आज पुलिस ने दो बदमाशों को बीच बाजार बैसाखी के सहारे घुमाया। इस दौरान बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे। यहां दिनदहाड़े युवक को जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर है। सीकर कोतवाली पुलिस दोनों आरोपियों को घटना स्थल लेकर पहुंची, जहां मौका तस्दीक करवाया गया। अब आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पैरों में फ्रैक्चर होने के चलते दोनों आरोपी बैसाखी के सहारे थे, जो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। मामला 15 मार्च को सीकर के कोतवाली थाना इलाके का है। 15 मार्च को रमेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी पत्नी और दोस्त के साथ गाड़ी से गांव से सीकर में डॉक्टर के पास दिखाने के लिए आया था। जैसे ही वह सीकर में श्रमदान मार्ग में डॉक्टर हाउस की गली में पहुंचा, वहां जाम लगा था। इसी दौरान गाड़ी के पीछे से एक बाइक आई। उन्होंने अपनी बाइक को हमारी गाड़ी के आगे लगा दिया। इसके बाद बाइक सवार संजय धायल निवासी कोटड़ी धायलान ने रमेश को जान से मारने के लिए देसी कट्टे से फायर किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था।
