बीकानेर। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में तीन दिवसीय रामलीला का मंचनं शुरू हुआ। श्रीराम जन्मोत्सव समिति की ओर से 325 फुट लम्बे व 80 फुट चौड़े बहुमंजिला रंगमंच पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। पहले दिन विभिन्न प्रसंगों का मंचन प्रभावी रूप से किया गया। रामलीला का मंचन 100 से अधिक कलाकार कर रहे हैं। भृगु पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील महाराज के सानिध्य में बीकानेर में पहली बार मंचित हो रही इस की रामलीला में
लाइट्स,विजुअल,फीचर्स
एवं सेटअप की प्रभावी भूमिका रही। रामलीला का मंचन सिनेमा के पर्दे पर प्रदर्शित होने वाली किसी फिल्म की तरह नजर आया। शहरवासियों ने कलाकारों के प्रभावी अभिनय को सराहा।
