दुष्कर्म पीडिता द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। घटना चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र की है। जहां दुष्कर्म पीडिता ने अपने साथ हुई दरिंदगी से आहत होकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद जब परिजनों को इस बारे में पता चला तो थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां मृतका के परिजन मोर्चरी के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे है। पीडिता के पिता ने बताया कि गांव के रोहित सांसी, जावेद व अन्य दो व्यक्तियों ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर उस पर दबाव बना रहे थे। जिससे आहत होकर उसकी पुत्री ने अपना जीवन खत्म कर लिया। उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर हमें न्याय दिलाये।
