बीकानेर। जिले में सोमवार को मौसम बदल गया। दोपहर बाद बादलों की गर्जना के बीच तेज बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मौसम ने अचानक पलटा खाया और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है। जानकारी के मुताबिक कुछ इलाको में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं जिससे बर्फ की चादर बिछ गई। मौसम विभाग की माने तो आगामी एक-दो दिन भी इस तरह का मौसम रह सकता है।
