बीकानेर में आज देवी मंदिरों में रामनवमी पर कन्याओं का पूजन किया गया । इस दौरान छोटी-छोटी कन्याओं के पांव धोकर उनका पूजन किया गया वहीं माता का प्रसाद भी इन कन्याओं को करवाया गया श्रद्धालुओं ने इन कन्याओं को माता का रूप मानते हुए उपहार स्वरूप कुछ चीज भी भेज की
