संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को रोकने ओर पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर मीडिया में आ रहे मुद्दों पर गौर करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर पीबीएम नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह की अगवाई में एक शिष्टमंडल ने अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि अस्पताल की और व्यवस्थाएं निरंतर मीडिया की सुर्खियां बनती जा रही है। जिसका त्वरित निस्तारण किया जाए। साथ ही साथ अस्पताल में खाली पड़े पदों की भर्ती,बेड संख्या बढ़ाने, उपकरणों की उपलब्धता की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है। अध्यक्ष रविंद्र ने कहा कि जब सुप्रिडेंट ऑफिस खुलता है उस समय सीसीटीवी कैमरे को चालू किया जाता है जैसे ही ऑफिस बंद होता है तो कैमरे भी बंद हो जाते हैं जो घटनाएं रात के समय होती है वह कैमरा में कैद नहीं हो पाती है साथी हॉस्पिटल में एक ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग सक्रिय है उसे पर भी अंकुश लगाया जाए।
