बीकानेर के गजनेर थाना अंतर्गत स्थित बाबा कोडमदेसरभैरव नाथ के मंदिर में जानवरों की सुरक्षा के लिए बनवाए गए टीन सेड निर्माण को सरपंच प्रतिनिधि की ओर से तुड़वाने के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया। इसको लेकर आज जिला कलक्टर कार्यालय के सामने भैरव भक्तों की ओर से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का रोष था कि मंदिर परिसर के साइड में चारों तरफ जालियां लगवाई गई। इसका निर्माण कोलायत पंचायत समिति द्वारा करवाया गया।जिससे जानवर भक्तों को परेशान ना करें। इन जालियों को गजनेर सरपंच प्रतिनिधि द्वारा जबरन तुड़वाकर आम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में लगी जालियों को बार-बार शिकायत करते हुए आज आज सरपंच प्रतिनिधियों द्वारा जेसीबी से उन जालियों तुड़वा दिया गया। जिससे मंदिर के पुजारी और आमजन भयभीत है।यह सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार आए दिन मंदिर परिसर में आकर अपने पद की धौंस लगाता है और भक्तो को परेशान करता है। अगर प्रशासन इन जालियों को पुनः नहीं बनवाता हैं तो आंदोलन उग्र करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *