हनुमानगढ़
100 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपए बताई जा रही कीमत, मौके से कार जब्त
नोहर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन फ्लश आउट’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नोहर से पल्लू रोड पर रोही बिरकाली में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नोहर थाना क्षेत्र के दुर्जाना निवासी विक्रम सिंह (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से हेरोइन के साथ-साथ उसकी कार भी जब्त कर ली है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली के निर्देशन में की गई। नोहर के एएसपी राजकंवर और वृत्ताधिकारी ईश्वर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी ईश्वरानंद शर्मा की टीम ने डीएसटी सेक्टर नोहर के सहयोग से यह कार्रवाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच फेफाना थाने के थानाप्रभारी नरेंद्र कुमार कर रहे हैं।
