बीकानेर में आज लघु उद्योग भारती का उद्यमी सम्मेलन आयोजित किया गया। रानी बाजार इंडस्ट्री एरिया में रिद्धि सिद्धि भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के.के. बिश्नोई थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो काम पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं किया , वह भजनलाल शर्मा की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों और व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के लिए एक दूरगामी कार्यक्रम बनाया गया हैं। इसमें व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
मंत्री ने आरोप लगाया की पूर्ववर्ती सरकारों ने उद्योगपतियों और व्यापारियों को सिर्फ ठगने का काम किया । उन्होंने कहा कि पिछली सरकार होटल होटल खेलती रही, पूरे साल सिर्फ पर्यटन करने का काम किया। न तो आम जनता के लिए कुछ किया ,न हीं युवाओं के लिए । उन्होंने विश्वास दिलाया कि राजस्थान विकास की नई गति पकड़ चुका है और अब आने वाले समय में हम सब मिलकर नहीं ऊंचाइयों को छुएंगे।
बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि लघु उद्योग भारती संगठन उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिए सेतु का काम करेगा। लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ ने नई इकाइयों की घोषणा की। भारतीय के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश भाई ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। प्रांतीय उपाध्यक्ष बालकिशन परिहार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बीकानेर के अध्यक्ष हर्ष कंसल ने सभी का स्वागत किया। विनोद गोयल ने स्मृति चिन्ह देकर आगंतुकों का सम्मान किया।बीकानेर इकाई के उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *