फलोदी पुलिस की अवैध हथियारों के विरूद्व कार्यवाही
एक अवैध देशी पिस्टल मय 03 जिन्दा कारतूस जब्त
एक अभियुक्त गिरफ्तर
जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस थाना फलोदी ने अवैध देशी पिस्टल मय 03 जिन्दा कारतूस जब्त कर आरोपी मकसुद पुत्र सिकन्दर जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी जोड पुलिस थाना फलोदी जिला फलोदी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी मकसूद को गिरफतार कर उसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अवैध हथियार व कारतूस खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकोर्ड- आरोपी मकसूद अपराधिक प्रवृति का है। आरोपी के विरूद्व पूर्व में एक लूट तथा मारपीट के कुल दो प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में लम्बित है।