बीकानेर। सरकारी काम किस तरह होते हैं इसकी वानिकी बरसाती सीजन में देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ नजारा एम एन अस्पताल के सामने देखने को मिला जब जलदाय विभाग की और से डाली जा रही पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे को सही तरीके से बंद नहीं करने का खामियाजा जलदाय विभाग के अभियंताओं को ही भोगना पड़ा। बरसाती पानी के चलते इस गड्डे की मिट्टी हट गई और अभियंताओं की कार के पहिए इस गढ़ों में फंस गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से अभियंताओं की कार निकली गई।
