बीकानेर। नगर निगम का औचक निरीक्षण करने पहुंची संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी से वहां मौजूद पार्षद और उनके प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की शिकायत करते हुए न केवल सफाई कर्मियों और कचरा संग्रहण करने वाली ठेका कंपनी को भी पाबंद करने की गुहार लगाई। पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने संभागीय से कहा कि शहर में कचरा संग्रहण की स्थिति बद से बदतर हैं। निगम में नियमित रूप से आयुक्त सहित अधिकारी भी नहीं बैठते हैं। जिसके कारण कामकाज प्रभावित होता है। और शिकायतों का निराकरण नहीं हो पाता। इस पर संभागीय आयुक्त ने पार्षदों ओर उनके प्रतिनिधितियो को आश्वस्त किया कि जल्द व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।
