देशनोक से बड़ी खबर प्रेमी युगल ने पानी की कुंड में कूदकर की आत्महत्या, पलाना की गौशाला की कुंड में कूदकर दी जान, सूचना पर पहुंची देशनोक पुलिस, दोनों के शव देशनोक सीएचसी लाकर पोस्टपार्टम करवाया, शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को किया सुपुर्द, देशनोक थानाक्षेत्र के गांव पलाना की गौशाला की कुंड में मिले युवक-युवती के शव से सनसनी फैल गई।सूचना पर मय जाप्ता पहुंची देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने शव कुंड से निकलवाकर देशनोक सीएचसी ले आई।यहां परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। प्रेमी की शिनाख्त पूनमचंद प्रजापत 28 वर्ष निवासी बंगला नगर बीकानेर के रूप में हुई।बताया जा रहा है कि पूनम चंद बंगलानगर की एक निजी विद्यालय में शिक्षक है।इसी विद्यालय में नाबालिग प्रेमिका कक्षा दसवीं की छात्रा है।अवैध प्रेम प्रसंग के कारण प्रेमी शिक्षक को विद्यालय से निकालने की बात भी सामने आई है।
