शहर में सोमवार को हुई बारिश के बाद अनेक नुकसान देखने को मिल रहे हैं। जहां कहीं सड़कों पर गड्ढे पड़ गए हैं और कहीं होर्डिंग टूट कर गिर गए हैं।तो एक मकान के गिरने की खबर भी सामने आ रही है।डागा चौक नृसिंह मंदिर के पास एक मकान गिर गया हैं। इस हादसे में मकान में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। मजे की बात तो यह हैं कि जो मकान गिरा हैं उसके आसपास के करीब तीन मकानों पर नगर निगम की ओर नोटिस चस्पा किये हुए है। लेकिन न तो मकान मालिकों ओर न ही निगम ने इसकी दुबारा सुध ली। बताया जा रहा कि बुलाकीदास जोशी पुखराज जोशी को सुबह 5,30 ज़ोरदार की आवाज सुनाई दी।इससे एकबारगी सभी घरवाले डर गये और बाहर आ गये मौहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। देखा तो मकान का अधिकांश हिस्सा जमीदोज था।परिवार वाले पास के मकान में सोए हुए थे।
