बीकानेर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं आर्ट्स में भव्या शर्मा ने 99.20 परसेंट मार्क्स लेकर बीकानेर जिले में टॉपर स्थान बनाया है। बेटी की इस सफलता पर परिजनों ने उसका मुँह मीठा करवाया। निजी स्कूल में पढ़ने वाली भव्या ने कहा की उसकी मम्मी सिंगल पेरेंट होते हुए भी अपनी सर्विस के साथ उसका पूरा सहयोग करती है इस कारण मुझे सफलता मिली है। भव्या ने बताया की उसे शुरू से आर्ट्स में रूचि थी। उन्हें बताया की उसका लक्ष्य है एक लॉयर बनाना इसके लिए वह जयपुर में रहकर तैयारी कर रही है।
