अपना घर वृद्धाश्रम के प्रभुजनों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाना, हम सबका कर्तव्य : डॉ. पुष्पा शर्मा
14 मई , एम पी एस पी एस संस्था व पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक एन्ड केअर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर रोड़ स्थित ‘अपना घर वृद्धाश्रम, बीकानेर ‘ में निःशुल्क चिकित्सकीय जाँच शिविर ( मुख्यतया कैंसर) का आयोजन किया गया। डॉ. पुष्पा शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम ने कुल 210 प्रभु जी की स्वास्थ्य जाँच की, जिसमें सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन का उपयोग किया गया। शिविर में डॉ. श्रद्धा मोहता, डॉ. प्रतिभा, डॉ. आशा यादव, नर्सिंग ऑफिसर निहारिका गहलोत व तरुण, रेडियोग्राफर प्रीति व ग़ज़ल, अटेंडेंट रणवीर सिंह व राहुल आदि उपस्थित रहे नर्सिंग इंचार्ज श्री कृष्ण सियाग ने शिविर की व्यवस्थाओं को संभालते हुए उचित कार्यान्वयन किया। डॉ. पुष्पा शर्मा ने जिन प्रभु जी के शरीर में गांठें थीं उन्हें पी बी एम अस्पताल रैफर करने को भी कहा और उनके उचित इलाज के लिए आश्वस्त किया। एम पी एस पी एस संस्था की चैयरमेन व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनुसूईया शर्मा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण योगदान के द्वारा एम पी एस पी एस संस्था ने एक बार फिर समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है और यह भी सिद्ध किया है कि सामाजिक जिम्मदारियों का निर्वहन कितना आवश्यक है और आगे भी समय समय पर ऐसे निःशुल्क मेडिकल कैम्प संस्था द्वारा लगाए जाते रहेंगे। वृद्धाश्रम में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर श्री कमल प्रजापत ने भी मेडिकल टीम का पूर्ण सहयोग किया व वृद्धाश्रम के मैनेजर श्री ज्ञान सिंह ने मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *