प्रतापगढ़ जमीन विवाद को लेकर अरनिया गांव में दो पक्षों में हुवा खूनी संघर्ष ,जिला अस्पताल में उपचार जारी ,हथुनियां पुलिस पहुंची जिला अस्पताल प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना क्षेत्र के अरनिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में आज मंगलवार खूनी संघर्ष हो गया। जानकारी के अनुसार अरनिया गांव में एक खेत पर आने-जाने के रास्ते को लेकर जमीन विवाद चल रहा था। आज मंगलवार को यहां पर दो पक्षो में खेत के रास्ते पर आने जाने को लेकर विवाद हो गया ।जिसमें दोनों पक्षो के विवाद के दौरान 8 जने गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हे निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया जहा पर उपचार जारी है। घायल एक पक्ष में बंशीलाल पिता किशन लाल धोबी, भरत पिता जगदीश धोबी, श्यामलाल पिता शांतिलाल धोबी,जगदीश पिता किशन लाल धोबी वही दूसरे पक्ष में कचरू लाल पिता नानूराम सुथार,पन्नालाल पिता वजेराम,गोपाल पिता नानूराम, दुर्गेश पिता रामा शंकर सुथार घायल हो गए। इधर सूचना पर हथूनिया थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची और उपचार के लिया जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और घटना की जानकारी ली ।इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पुलिस मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।
