देशनोक ओवर ब्रिज सड़क हादसे में छह जनों की मौत के मामले में किसी भी मृतक परिजन को मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में सोमवार को बीक ानेर बंद में कोटगेट थाना इलाके के सामने दुकानें बंद करवाने के दौरान हंगामा हो गया। लोगों का आक्रोश था कि जब शांति पूर्वक तरीके से बंद करवाया जा रहा है तो पुलिस उनको क्यों रोक रही है। मामला इतना गर्म हो गया कि थानाधिकारी विश्वजीत सिंह को बीच बचाव करना पड़ा। खासी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि बंद के दौरान रेलवे स्टेशन पर कुछ युवकों द्वारा दुकानदारों से जबरन दुकाने बंद करवाने की शिकायत पर पहुंची पुलिस से आन्दोलनकारियों की बहस हो गई। जिसके बाद मामला बिगड़ गया। लेकिन आपसी समझाइश के बाद आन्दोलनकारी मान गये।