अवैध मादक पदार्थों को लेकर झाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
सांचौर एसपी हरिशंकर के निर्देशन पर झाब पुलिस ने लियादरा गांव के रहवासी ढाणी में दबिश देकर 2 किलो 700 ग्राम एमडी की ज़ब्त साथ ही 675 ग्राम अवैध एमडी मिश्रण पदार्थ भी किया जब्त, बरामद अवैध एमडी का बाजार मूल्य तक़रीबन 2.65 करोड़ रूपये आंकी जा रही, पुलिस ने दो आरोपियों बुधाराम और भंवरलाल बिश्नोई को किया गिरफ़्तार, दोनों आरोपियों पर सांचौर जिले के थानों समेत अन्य ज़िलों में भी कई आपराधिक मामले है दर्ज, सांचौर जिला स्पेशल टीम और झाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।
सांचौर जिले की अवैध मादक पदार्थ एमडी के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई…
