“आइकोनिक एजुकेशन ही है विद्यार्थियों की नम्बर 1 चॉइस |”
सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट्स देने का है वादा, आइकोनिक एजुकेशन का यही इरादा।
आइकोनिक एजुकेशन के संस्थापक श्री रोहित खत्री सर ने रिजल्टस साँझा करते हुए बताया है कि कक्षा 12 th सी.बी.एस.ई में आर्टस वर्ग से शाईन चुग (97.2%), कृति तनेजा (96.4%), एलिशा सतीजा (95.6%) प्रणती (95.7% व जियोग्राफी में 100 अंक) तथा खुशी चौधरी (93.4%) लक्षिता गौड़ 95 अंक राजनितिक विज्ञान जैसे बेहतरीन परिणामों के साथ उत्तीर्ण हुए।
वहीं कॉर्मस वर्ग से रीति कंवर सौलंकी (94.6%), नम्रता चौधरी (94%), वंश खुराना (93.8%), वंश मोटियार (92.4%), धैर्य अग्रवाल (90.2%), कुसुम राठौड़(91.4%) तथा शिवांशी भागर्व के इकोनॉमिक्स में 98 अंको तथा बी.एस.टी. में 97 अंको के साथ अव्वल रहीं। इसी श्रंखला में अनेकों विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।विद्यार्थियों ने अपनी सफलता व उच्चतम् परिणामों का श्रेय अपने माता-पिता व आइकोनिक एजुकेशन के समस्त शिक्षकों को दिया है।
अत: आकोनिक एजुकेशन इसी परम्परा को कायम रखते हुए सर्वश्रेष्ठ परिणाम देता आया है व देता रहेगा।
1st video
https://drive.google.com/file/d/1WBUboT0iUeBMbMnpKrxK2Bm_uKvOOUwk/view?usp=drive_link
