बीकानेर। डूंगरगढ़ के पास तेज रफ्तार दो गाडियां हाइवे पर स्थित जीएसएस के निकट आमने सामने टकरा गई। गाडिय़ां चकनाचूर हो गई और करीब एक दर्जन से अधिक जने घायल हुए है। जिन्हें पीबीएम अस्पताल लाया गया है।घटना के बाद एक श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हैड कांस्टेबल देवाराम टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए है। सभी घायलों को बीकानेर के लिए रवाना किया। घायलों का ईलाज चल रहा हैं। हादसे के बाद सडक पर यातायात बाधित हो गया है व वाहनों की कतारें लग गई है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो वाले किसी मुकलावा में जा रहें है उनके पास काफी सामान भरा है। पुलिस सामान की सुरक्षा कर रही है वहीं पुलिस द्वारा दोनों गाडियों को क्रेन की सहायता से हटवाया जा रहा है। जिससे हाइवे पर यातायात सुचारू करवाया जा सकें।
