सिरोही
दो युवकों की दबंगई का वीडियो आया सामने।
सिरोही जिले के आबूरोड की है घटना।
दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल।
शहर थाने के यातायात पुलिसकर्मी पर दिखाई दो युवकों ने दबंगता।
शहर के बीचो-बीच स्थित बस स्टैंड के समीप शिव मंदिर के सामने की घटना।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो यूवको को यातायात पुलिस कर्मी ने जरूरी कागजात चेक करने के लिए रुकवाया था।
बाइक रुकवाने से गुस्साऐ दोनों युवको ने पुलिसकर्मी के साथ किया मर्यादित व्यवहार।
बाइक रुकवाने पर युवक ने बेल्ट को हाथ में लहराते हुए पुलिसकर्मी को की डरने की नाकाम कोशिश, वही दूसरा युवक पुलिस कर्मी को हाथ से इशारा करते हुए बाइक के हाथ नहीं लगाने की देता दिखा चेतावनी।
उपरोक्त घटनाक्रम का वहाँ मौजूद कुछ युवकों द्वारा बनाया गया वीडियो जो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल।
इस मामले में जब यातायत प्रभारी किशना राम से बात की तब उन्होंने बताया कि बाइक के कागज नहीं होने पर बाइक को जप्त कर दोनों युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है।
