नीमकाथाना
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ नीमकाथाना पुलिस ने कसा शिकंजा ,नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार
नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध शिकंजा कसते हुए शहर कोतवाली इलाके में थानाधिकारी सुनीता बॉयल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया और एक महिला को गिरफ्तार कर अवैध गांजा जब्त किया है। थानाधिकारी सुनीता बॉयल ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान नीमकाथाना के खेतड़ी मोड़ स्थित सिंगीवाला मोहल्ले में जब पुलिस टीम गश्त के दौरान पहुंची तो एक महिला अपने हाथ में थैला लिए खड़ी दिखाई दी और पुलिस को देखकर वह छुपाने लगी। जिस पर पुलिस टीम ने महिला भागोती देवी से पूछताछ की और संदिग्ध लगने पर थैले की जांच की तो उसमें 1.515 किलोग्राम अवैध गंज पाया मिला। जिस पर महिला आरोपिया भागोती देवी को गिरफ्तार कर अवैध गांजा जब्त किया गया। फिलहाल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ के खरीद फरोख्त के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।
