कोटा
गैंगस्टर शिवराज सिंह हाड़ा को भारी पुलिस जाप्ते के बीच अदालत में किया पेश। मंदिर की जमीन पर पुजारी को धमकाने का था आरोप गैंगस्टर और उसके अन्य साथियों को भी सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया।
डीएसपी राजेश टेलर ने बताया कि मंदिर की जमीन पर पुजारी को धमकाने के मामले में शिवराज सिंह और उसके अन्य साथियों को को गिरफ्तार किया था आज कोर्ट में पेश किया और पुलिस रिमांड लिया है। इस मामले में जांच जारी है।गैंगस्टर शिवराज सिंह ने मीडिया को बताया कि मुझ पर झूठा मुकदमा लगाया जा रहा है। कोटा के बिजनेसमैन दीपक राजवंशी और उनके आका करवा रहे यह सब खेल।
