शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि सात लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट की इस घटना से कु छ लोग दब गये थे। जिनको निकालने के लिये रेस्क्यू किया गया। जानकारी मिली है कि सुनारों की गुवाड़ स्थित गौरी मार्केट के सामने मदान मार्केट में असलम डाई कटिंग वाले के यहां गैस सिलेंडर फटने से हुए धमाके से लोगों में दहशत फैल गई। सूचना के साथ ही कोतवाली थानाधिकारी जसवीर मय जाब्ता मौके पर पहुचे। एसडीआरएफ की टीम,नगर निगम की टीम व दमकल की गाडिय़ां बुलाई गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में सचिन व असलम की मौत हो चुकी है। जबकि 35 वर्षीय विनोद सोनी,32 वर्षीय दीपक,40 वर्षीय शुभा सिंह,60 वर्षीय सुशील सोनी,35 वर्षीय साबूदीन,30 वर्षीय उत्तम,18 वर्षीय समीर को अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
