शहर की गंगा शहर थाना क्षेत्र में मंदिर के एक कमरे में आग लगने से वहां पड़ा सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि कमरे की पत्तियां भी टूट कर नीचे गिर गई है।जानकारी मिली हैं कि आज सुबह 7:30 सुजानदेसर चांदमल जी के बैग में भैरू बाबा के मंदिर में मंदिर का जरूरी सामान एक कमरे में रखा हुआ था पक्षियों का चुगा भैरू बाबा का चड्ढापे का तेल वह अन्य जरूरी काम की चीज जल कर खाक हो गई। कमरे की पट्टियां भी गिर गई। अनुमान लगाया जा रहा है किसी व्यक्ति ने रात को सामान जलाया पुलिस मौके पर पहुंची। शिव वेली फायर स्टेशन टीम पहुंची विमल बिनावरा प्रेम कुमार मौके पर पहुंचे।
