व्यापारी पर 3 लोगों को कल से बंधक बनाकर रखने का आरोप, पुलिस मौके पर !
बीकानेर की अनाज मंडी में अजब-गजब वाकया आया सामने, एक व्यापारी पर कल दोपहर बाद से 3 लोगों को बंधक बनाकर रखने का आरोप, रुपयों की लेनदेन का बताया जा रहा मामला, बंधक बनाए गए कौन हैं लोग, किसान या फिर कोई व्यापारी ? मामले की भनक के बाद पुलिस भी मौके पर लेकिन नहीं दी कोई जानकारी, व्यापारियों में चर्चा का बना मामला।गुस्साए व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *