अब तक 9 की हुई मौत, मोर्चरी के आगे स्वर्णकार समाज सहित लोगों का धरना !
बीकानेर में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 9, स्वर्णकार समाज सहित लोग पीबीएम मोर्चरी के आगे बैठे धरने पर, स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मनीष सोनी, जयनारायण सोनी, सुनील सोनी, कांग्रेस नेता मदन मेघवाल, मजीद खोख़र भी मौजूद, लोगों में घटना को लेकर आक्रोश, कहा – 8 महीने पहले की थी इस बिल्डिंग की शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई, SIT बनाकर हो जांच, कहां रही लापरवाही, दोषियों के खिलाफ हो एक्शन, मृतकों के आश्रितों को मिले 15-15 लाख रुपये का मुआवजा
