बीकानेर। भारत पाक तनाव को देखते हुए राज्य की भजन लाल सरकार एक्शन मोड में हैं । जिसके चलते किसी भी आपातस्थिति में लगी आग से निपटने के लिए दमकल बेड़ा बढ़ाया गया। बीकानेर के बोर्डर एरिया को देखते हुए इलाके में दमकल के लिए आदेश दिए हैं। जिसको लेकर आज 15 दमकलें बीकानेर पहुंची। किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए सीकर से 5,झूंझनू से 4, चूरू से 3 रतनगढ़ से 1 दमकलें भेजी गई हैं। ये दमकल सीमा से सटे इलाको में भेजी जाएंगी।
