बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में बुधवार को हुए गैस ब्लास्ट हादसे में घायलों की कुशलक्षेम पूछने पूर्व मंत्री डॉ बी डी कल्ला पीबीएम अस्पतला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायलों के परिजनों से स्वास्थय की जानकारी हासिल की। साथ ही चिकित्सकों से भी जानकारी लेकर उचित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के दिशा निर्देश दिए। डॉ कल्ला ने हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से आश्रितों को उचित मदद की बात कही। डॉ कल्ला ने बताया कि उन्होंने हादसे के बाद जिला प्रशासन के आलाधिकारियों से वार्ता कर घायलों के इलाज के कोताही न बरतने की बात कही थी।
