पाली
मुसालिया के पास दंपति से चाकू व पिस्टल की नोक पर लूट, पुलिस मौके पर पहुंची
गुरुवार रात तेज आंधी के बीच सोजत रोड से अपने बेरा (मांडा की ढिमडी) की ओर जा रहे दंपति — पानी देवी सीरवी और पुखराज सीरवी — के साथ लूट की वारदात हुई।
घटना मुसालिया से बेरा मांडा की ढिमडी के कच्चे रास्ते पर घटी, जहां दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने चाकू दिखाकर दंपति से सोने और चांदी के जेवरात लूट लिए।
पुखराज सीरवी ने बताया कि जैसे ही वे कच्चे रास्ते पर पहुंचे, दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और रास्ता रोक लिया।
चाकू व पिस्टल दिखाकर धमकाया और जेवरात उतारने को कहा।
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
डर के मारे हमें जेवर देने पड़े।
सूचना मिलते ही सोजत रोड थाने से पुलिस व सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत मौके पर पहुंके और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने रात को ही इलाके की नाकेबंदी कर दी थी और सी सी टी वी फुटेज खंगाले है व संदिग्धों की तलाश जारी ह
