बीकानेर
कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट में पीड़ित दुकानदारों ने आज पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर से मुलाकात कर मलबे में दबे सामान की बरामदगी की गुहार लगाई है। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लाम्बा व वली मोहम्मद गौरी की अगवाई में मिले शिष्टमंडल ने एसपी को अवगत कराया की बुधवार को हुए इस हादसे में मलबे में अनेक दुकानदारों का सोने का व अन्य सामान दब गया। यह सामान लोगों की गढ़ाई के लिए लिया गया था। वे लोग अब इन दुकानदारों पर प्रेशर बनाकर अपना सामान पुन लौटने की मांग कर रहे हैं। जिसके कारण इन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोनी ने बताया कि पुलिस ने शाम को मलबे में दबे सामान की बरामद की के लिए प्रयास का आश्वासन दिया है।
