बीकानेर। भारत-पाक तनाव के बीच जारी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन आज पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका व गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री रविशेखर मेघवाल की अगुवाई में सुबह 9 बजे से गंगाशहर में आचार्य तुलसी समाधि स्थल के सामने स्थित आशीर्वाद भवन में किया गया। इस सिविल में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई की। इस मौके पर चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान हालातों के देखते हुए किसी भी विकट स्थिति से मुकाबला करने के लिए हमें तैयार रहना होगा। सर्वप्रथम रक्त की कमी को पूरा करने में हम सभी बीकानेरवासियों को योगदान देना चाहिए और देशभक्ति का परिचय देना चाहिए।
