कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे के बाद अब नगर निगम प्रशासन सतर्क हो गया है और उसने आज से एक अभियान चलाकर शहर में बने मार्केट और घरों के नीचे बने अंडरग्राउंड में चलने वाली दुकानों की जांच पड़ताल अभियान शुरू किया है। जिसके तहत करीब आधा दर्जन मार्केट का सर्वे किया गया।निगम उपायुक्त यशवंत आहूजा की अगुवाई में चल रहे इस अभियान के तहत पाया गया की अनेक अंडरग्राउंड में चल रही दुकानों में फायर सिस्टम नहीं है जहां फायर सिस्टम लगे हुए है। वहां अवधि पार फायर सिस्टम लगाया हुआ है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार बिना अनुमति के चल रहे अंडरग्राउंड की दुकानों को नोटिस जारी किए गए हैं। अगर इन मार्केट संचालकों नए संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया तो ऐसे मार्केट को सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
