बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर आगमन से पहले ही हंगामा हो गया। जिसके चलते माहौल गर्मा गया। बताया जा रहा है कि भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनीष सोनी जिले के मीडियाकर्मियों की बस को लेकर पलाना सभा स्थल जा रहे थे कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उस बस को जाने से रोक दिया। जिससे न केवल भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष सोनी नाराज हुए बल्कि पत्रकार भी बिफर गये। भाजपा मीडिया प्रभारी ने पुलिस अधिकारी को कहा कि इन्हें प्रशासन की ओर से सभा स्थल तक जाने के पास जारी किये गये है। जिन्हें लाने की जिम्मेदारी उनकी रही। वहीं मीडियाकर्मियों ने भी इस बात का विरोध दर्ज करवाया कि जब जिला कलक्टर और जनसंपर्क विभाग की ओर से पत्रकारों को कवरेज के लिये अधिकृत पास जारी किया गया है तो फिर पुलिस को इस तरफ का बर्ताव करने का कोई अधिकार नहीं। कई तरह बहस के बाद जब इसकी जानकारी आलाधिकारियों को मिली तो उन्होंने बस को सभा स्थल तक आने के दिशा निर्देश उपस्थित पुलिसकर्मियों को दिए।