प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे। बीकानेर पहुंचने पर नाल एयरपोर्ट पर राज्यपाल हरिभाऊ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित केंद्र व प्रदेश के अनेक मंत्री गणों विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत सत्कार किया। पूजा अर्चना के बाद मोदी ने बीकानेर से रवाना होने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और देशनोक सहित 103 नए स्टेशनों का भी वर्चुअल लोकार्पण किया। उसके बाद मोदी हेलीकॉप्टर से देशनोक स्थित करणी मंदिर पहुंचे और मन करने की पूजा अर्चना कर देश की सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान के साथ राज्यपाल मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहे पूजा अर्चना के बाद मोदी पालना के लिए रवाना हो गए।