बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की हरकत का करारा जबाब दिया जाएगा। वे गुरूवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बीकानेर आए और यहां देशनोक के पलाना में हुई सभा को संबोधित किया। अपने 40 मिनट के भाषण में पीएम ने कहा कि भारतीयों की जान से खेलने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। भारत एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। हिंदुस्तान का लहू बहाने वालों को कतरे-कतरे का हिसाब चुकाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब मोदी के लहू में खून की बजाय गर्म सिन्दूर दौड़ रहा है। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। गोलियां पहलगाम में चली थीं,उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। हमने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
पीएम ने कहा कि 22 मिनट में आतंकी ठिकाने तबाह किए पहलगाम हमले के जवाब में हमने आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह किए। उन्होनें कहा कि पांच साल पहले बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी। उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में हुई थी। वीर भूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग फिर बना कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर में सभा हो रही है। इस मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ,केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी,डॉ प्रेमचंद बैरवा,पूर्व उपमुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड सहित अनेक विधायक,जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *