बाँसवाड़ा- राजस्थान
कार पेड़ से टकराई, आग लगने से युवक की जिंदा जलकर मौत
बांसवाड़ा जिले के मोटा गांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
कार में सवार युवक निखिल मैड़ा (22) आग की लपटों में फंस गया और बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, जिससे वह जिंदा जल गया। घटना की सूचना मिलते ही मोटा गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।
दुर्भाग्यवश तब तक युवक की जान जा चुकी थी। जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
