हनुमानगढ़ में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ की जब्ती
पिस्तौल और 465 ग्राम अफीम के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, पंजाब नंबर की कार जब्त
खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां जिलेभर में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज और जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ के निर्देश पर नशा तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। पहली कार्रवाई में गोगामेड़ी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान कणाउ निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर और 3 कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी कार्रवाई में भिरानी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 5 आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 465 ग्राम अफीम और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों में अनिश और सुरेन्द्र फतेहगढ़ खिलेरीबास के रहने वाले हैं। सुमित हरियाणा के सिरसा जिले का है। प्रवीण रामसरा नारायण का और पवन चुरू जिले का रहने वाला है। सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी भादरा भूप सहारण के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है। दोनों कार्रवाई में शामिल पुलिस टीमों ने सराहनीय काम किया है।
