बीकानेर में आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं सशक्तिकरण जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान दिव्यांगजनो को करीब 27 इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर का वितरण भी किया गया। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने दिव्यांगजनों को चेयर भेट की। उन्होंने कहाकि राज्य सरकार दिव्यांगों के कल्याण को लेकर गंभीर है। इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर मिलने से इन्हे अपने काम करने में आसानी होगी और यह भी आमजन की तरह आगे बढ़ सकेंगे।